बाप-दादा से मिली दिल किम जोंग उन के लिए बनी मुसिबत, जान बचाने विदेश भेजे अधिकारी
रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन की लंबाई करीब 5 फीट, 7 इंच है. उसका वजन पहले 140 किलोग्राम था. वर्ष 2021 में किम एक इवेंट के दौरान स्लिम नजर आया था. तब इस तरह की चर्चाएं थी कि वह अपनी सेहत को लेकर काफी ध्यान दे रहा है और उसने वजन कंट्रोल करना शुरू कर दिया है. इस दौरान वह अपना वजन घटाकर 100 किलो से नीचे ले आया था. हालांकि अब किम का वजन एक बार फिर 140 किलो पर पहुंच गया है.
NIS की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन अपने खाने पीने के शौक पर कंट्रोल नहीं रख पा रहा है. वह पिछले कई महीनों से लगातार अपनी पसंदीदा स्पिरिट और वाइन पीने में बिता रहा है. खुफिया एजेंसी का मानना है कि किम जोंग के इस शौक से उसकी जान का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. असल में उसके परिवार का दिल की बीमारियों का इतिहास रहा है. उसके दादा और पिता की मौत हार्ट अटैक से हुई थी. ऐसे में किम जोंग भी अपने आप हाई रिस्क जोन में आ जाता है.
अगर ज्यादा शराब पीने और हार्ट अटैक से किम जोंग की मौत हो जाती है तो देश का अगला शासक कौन होगा, यह सवाल पूरी दुनिया के सामने है. दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने इसका भी जवाब तलाश लिया है. एजेंसी के मुताबिक किम जोंग अपनी टीनेजर बेटी को उत्तराधिकारी के रूप में तैयार कर रहे हैं.