September 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन नहीं कहिये फिसड्डी, दर्ज शर्मनाक रिकॉर्ड 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

श्रीलंका ने बांग्लादेश को पीछे छोड़ दिया और टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है. इसमें सुपर ओवर में गए मुकाबलों के नतीजे भी शामिल हैं. भारत ने श्रीलंका को तीसरी बार तीन मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है.

पूर्व टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम श्रीलंका के नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मुकाबले हारने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. श्रीलंकाई टीम सुपर ओवर के मुकाबले मिलाकर टी20 इंटरनेशनल में कुल 105 मैच हार चुकी है. श्रीलंका ने इस मामले में बांग्लादेश को पीछे छोड़ दिया, जिसके नाम 104 हार इस फॉर्मेट में हैं. तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में दो बार की टी20 वर्ल्ड कप विनर वेस्टइंडीज है. विंडीज टीम 101 टी20 इंटरनेशनल मैच हारी है. चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः जिम्बाब्वे (99) और न्यूजीलैंड (99) की टीमें हैं.

105 – श्रीलंका*

104 – बांग्लादेश
101 – वेस्टइंडीज
99 – जिम्बाब्वे
99 – न्यूजीलैंड

श्रीलंकाई टीम की बात करें तो हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. वानिंदू हसरंगा की कप्तानी में यह ICC टूर्नामेंट खेलने वाली श्रीलंकाई टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी.

Related Posts