बांग्लादेश में हिंदुओं का हाल देख सिहर उठेंगे, हमलों को लेकर अंतरिम सरकार का आया पहला बयान
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे हमलों को लेकर बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के नेता मुहम्मद यूनुस ने सोमवार को हिंदू छात्रों और युवाओं के साथ एक मीटिंग कर सकते हैं. संभावित बैठक में मौजूदा संकट को हल करने और हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर केंद्रित होगी.
पीटीआई भाषा के मुताबिक बांग्लादेशी हिंदुओं को शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और सोमवार को भारत भाग जाने के बाद हिंसा और लूटपाट का सामना करना पड़ रहा है. कई हिंदू मंदिरों, घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की गई है. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी से जुड़े कम से कम दो हिंदू नेता हिंसा में मारे गए हैं.
बांग्लादेश की राजधानी ढाका और उत्तर-पूर्वी बंदरगाह शहर चटगांव में शनिवार को लगातार दूसरे दिन अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के हजारों सदस्यों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने देश भर में मंदिरों, उनके घरों और व्यवसायों पर हमलों के बीच सुरक्षा की मांग की.