इससे पहले नहीं उतारी राखी तो भुगतता है पूरा परिवार, जान लें ज्योतिष नियम
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
ज्योतिषविदों के मुताबिक, जिस तरह शुभ मुहूर्त देखकर राखी बांधी जाती है, उसी तरह राखी बांधे रखने की मियाद के बारे में भी शास्त्रों में नियम बताए गए हैं. अगर हम उस अवधि से ज्यादा समय तक राखी बांधते हैं तो घर में अपशकुन होने लगते हैं.
ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक हाथ में राखी बंधने के बाद कम से कम उसे 24 घंटे यानी पूरे एक दिन उसे धारण किए रखना चाहिए. इससे पहले राखी उतार देने से भाई और बहन, दोनों को इसके शुभ लाभ नहीं मिलते हैं. देश के कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी तक राखी बांधने की परंपरा है. आप भी चाहें तो इसका पालन कर सकते हैं, हालांकि यह शास्त्रीय नियम नहीं है.
आप राखी को कब तक हाथ में पहने रख सकते हैं, यह सवाल हममें से कई लोगों को परेशान करता है हालांकि शास्त्रों में इससे जुड़ा विधान बताया गया है. ज्योतिषविदों के मुताबिक हाथ में बंधी राखी को पितृपक्ष शुरू होने से पहले अनिवार्य रूप से उतार देना चाहिए. ऐसा न करने पर वह अशुद्ध हो जाती हैं, जिसका गलत असर पूरे परिवार पर पड़ता है. लिहाजा ऐसी गलती कभी नहीं करनी चाहिए वरना घर में वास्तु दोष लगने का खतरा बढ़ जाता है.