एक मामूली से फोटोग्राफर ने बिना हथियार, बिना किसी हिंसा के 900 करोड़ ले उड़ा बैंक लॉकर से
कोलकाता टाइम्स :
इस लूट का सरगना एक सामान्य फोटोग्राफर था और उसने 27 घंटे में दुनिया के सबसे सुरक्षित माने वाले बैंक में सेंध लगाकर 900 करोड़ रुपए चुरा लिए थे लेकिन किसी को कानोंकान भनक भी नहीं हुई थी.
19 जुलाई 1976 को फ्रांस के नीस शहर में हुई इस चोरी ने लोगों के होश उड़ा दिए थे. यह चोरी दुनिया के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सोसायटी जनरल बैंक में हुई थी. जिसमें सिक्योरिटी अलॉर्म तक यह सोचकर नहीं लगाया गया था कि इस बैंक में चोरी करना असंभव है. लिहाजा यहां सिक्योरिटी अलॉर्म लगाने की जरूरत ही नहीं है. लेकिन यह ओवर कॉन्फिडेंस ही बैंक पर भारी पड़ गया. चोरों ने इतनी सफाई से इस बैंक के बेहद मजबूत सिक्योरिटी वॉल्ट को धता बताकर ना केवल उसमें घुसे बल्कि वॉल्ट के अंदर 27 घंटे भी बिताए.
चोरी का पता तो तब चला जब सुबह बैंक के कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने रोज की तरह बैंक के वॉल्ट को अनलॉक करके दरवाजा खोलने की कोशिश की. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी वॉल्ट नहीं खुला तो वॉल्ट बनाने वाली कंपनी से एक्सपर्ट बुलाए गए. लेकिन जिसे वो वॉल्ट के जाम होने का मामला समझ रहे थे, दरअसल वो इससे बहुत बड़ी घटना थी.
बैंक के सामने जब ग्राहकों का भारी जमावड़ा लग गया और बैंक वॉल्ट नहीं खुला तो एक्सपर्ट्स ने वॉल्ट में छेद करके अंदर झांकने का निर्णय लिया, ताकि समझा जा सके कि वॉल्ट खुलने में क्या समस्या आ रही है. फिर भी बैंक में रॉबरी होने की बात तो उनके रहमोगुमान में भी नहीं थी क्योंकि वॉल्ट के दरवाजे पर किसी भी तरह की फोर्स एंट्री के निशान नहीं थे, जिससे कि यह लग सके कि किसी ने उसे खोला हो या खोलने की कोशिश की हो.
जब वॉल्ट की दीवार में हेवी ड्रिलिंग मशीन से छेदकरके अंदर देखा तो पता चला कि किसी ने वेल्डिंग करके अंदर वॉल्ट के दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया था. यह मंजर देखकर बैंक कर्मचारियों के होश उड़ गए. वहां के कई लॉकर खुले पड़े थे, जिनसे कीमती सामान गायब थे. कैश गायब था. केलकुलेशन होने पर पता चला कि यह करीब 900 करोड़ रुपए की चोरी थी.
बैंक के इस वॉल्ट के अंदर जाने का एकमात्र रास्ता था दरवाजा. फिर चोर वॉल्ट के अंदर कैसे पहुंचे यह बात किसी को समझ नहीं आ रही थी. लिहाजा चोरों तक कैसे पहुंचे इसका कोई क्लू ही नहीं मिल रहा था. वो तो लंबे समय बाद चोरों में से एक ने अपनी गर्लफ्रेंड के चक्कर में एक गलती कर दी और उसकी गहराई से जांच-पड़ताल में एक क्लू मिला जिसने इस बैंक रॉबरी के चोरों के बारे में खुलासा किया.
जांच में पता चला कि फ्रांस के बैंक से 900 करोड़ रुपए की डकैती करने वाली गैंग का मास्टरमांइड एक फोटोग्राफर था. इस फोटोग्राफर ने बैंक में एक लॉकर खुलवाया और उसे ऑपरेट करने के बहाने वो कई बार वॉल्ट में गया, जिसके हर हिस्से की उसने चुपके से तस्वीरें भी खींच लीं.
बैंक में सिक्योरिटी अलॉर्म कैसा है और इसके एक्टिव होने पर सुरक्षाकर्मियों का कैसा रिस्पांस होता है यह जानने के लिए फोटोग्राफर अल्बर्ट स्पाजियारी ने अपने लॉकर में अलॉर्म लगाकर घड़ी भी रखी. जो रात में बजती थी लेकिन बैंक में तो ये सोचकर सिक्योरिटी अलॉर्म नहीं लगाया गया था कि इस सबसे सुरक्षित बैंक में चोरी करने की कोई सोच भी नहीं सकता. बस, यही गलती भारी पड़ गई. फोटोग्राफर ने इस लूप होल का फायदा उठाया और चोरी की योजना बनानी शुरू कर दी.
मनी हाइस्ट वेब सीरिज की तरह फोटोग्राफर ने बैंक के वॉल्ट में पहुंचने के लिए सुरंग बनाने की योजना बनाई, ताकि वो अंडरग्राउंड रास्ते से इसमें प्रवेश करे. इसके लिए उसने चालाकी से बैंक के आसपास की सीवेज लाइन का पूरा नक्शा निकाला. सुरंग बनाने के लिए उसने एक गैंगस्टर से संपर्क किया और फिर उसके सदस्यों के साथ मिलकर सुरंग बनाई, जिसका एक हिस्सा सीवेज लाइन में निकलता था.
चोर सुरंग के रास्ते बैंक के वॉल्ट में पहुंचे, इसके लिए उन्हें कई हैवी गैस कटर का इस्तेमाल किया. फिर वॉल्ट के अंदर पहुंचकर आराम से पैसा बटोरा, कई लॉकर तोड़कर उनसे कीमती गहनें आदि निकाले. इस बीच वॉल्ट में लंच और डिनर भी बनाया और खाया. फिर सब कुछ समेटकर वॉल्ट के दरवाजे को अंदर से वेल्डिंग की मदद से बंद करके चले गए.
जाते समय चोर दीवार पर स्प्रे से फ्रेंच में एक संदेश भी लिखकर गए – ‘Sans armes sans haine et sans violence’ जिसका मतलब है, ‘चोरी वो भी बिना हथियार के, बिना नफरत के और बिना किसी हिंसा के’.