November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक मनोरंजन

रजनीकांत के कमेंट पर नेता ने गिना दी उनकी उम्र-टूटी दांत

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
क पुस्‍तक विमोचन समारोह में रजनीकांत ने इशारों में कहा कि डीएमके में कुछ ऐसा नेता हैं जो अपनी जगह छोड़ने को तैयार नहीं हैं. नए नेताओं के लिए रास्‍ता देने को तैयार नहीं है. रजनीकांत ने कहा, ‘मुझे एक चीज बहुत हैरान करती है. स्‍कूल में नए स्‍टूडेंट्स को हैंडल करना कोई मुश्किल का काम नहीं होता लेकिन पुराने छात्रों (वरिष्‍ठ नेताओं) को संभालना बहुत कठिन है. यहां (डीएमके में) बहुत पुराने छात्र हैं. ये आम छात्र नहीं हैं. ये सभी असाधारण हैं. ये सभी रैंक होल्‍डर हैं और और कह रहे हैं कि क्‍लास नहीं छोड़ेंगे…खासकर दुरई मुरुगन को केस ले लीजिए…यदि हम उनसे कुछ कहेंगे तो वो जवाब देंगे कि गुड. लेकिन हम समझ नहीं पाएंगे कि ये उन्‍होंने ये बात प्रसन्‍नता में कही है या फ्रस्‍ट्रेशन में बोली है. स्‍टालिन सर की यहां पर तारीफ करूंगा क्‍योंकि पता नहीं कैसे वो सारी चीजों को हैंडल करते हैं.

अब बात निकली थी तो दूर तलक जानी ही थी. रजनीकांत की ‘ओल्‍ड स्‍टूडेंट’ संबंधी टिप्‍पणी तमिलनाडु सरकार में मंत्री और डीएमके के वरिष्‍ठ नेता दुरई मुरुगन को नागवार गुजरी. उन्‍होंने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा ही उदाहरण फिल्‍म इंडस्‍ट्री के पुराने एक्‍टर्स पर लागू होता है. उन्‍होंने कहा, ‘ऐसी ही समान सिचुएशन में हम ये कह सकते हैं कि पुराने एक्‍टर्स की वजह से नए कलाकारों को मौका नहीं मिल पा रहा है. ये पुराने एक्‍टर्स उम्र के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके हैं. दाढ़ी बढ़ गई है, सभी दांत गिर गए हैं लेकिन फिर भी एक्टिंग किए जा रहे हैं.’

तमिलनाडु में बढ़ते विवाद के बीच सीएम स्‍टालिन के बेटे और राज्‍य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्‍टालिन ने बात की दिशा को मोड़ते हुए इसको थोड़ा हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में पेश किया.

Related Posts