February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पुतिन के इस मामूली प्लान ने सुपरपावर अमेरिका की हेकड़ी निकाली

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
मेरिका अपने जिन नेक्स्ट जेन फाइटर जेट्स के दम पर दुनिया का चौधरी बना घूमता है. उनकी डिजाइन से लेकर तमाम तकनीकी जानकारी लीक हो गई है. कोई छोटा मोटा हैकर या देश होता तो मैनेज हो जाता लेकिन उनकी जानकारी एक पारंपरिक दुश्मन    (रूस) और दूसरे जानी दुश्मन (ईरान) समेत जिस तीसरे चीन के पास पहुंची है, उसकी चालबाजी और बदनामी के किस्से दूर-दूर तक मशहूर हैं. वो खुद अमेरिका का जहाज डुबोकर नंबर 1 की कुर्सी पर बैठना चाहता है. अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या यूक्रेन को लगातार उकसा रहे अमेरिका का दिमाग ठिकाने लगाने के लिए, कहीं पुतिन ने कोई नई चाल तो नहीं चल दी? जिसमें अमेरिका ट्रैप हो गया.
अमेरिकी एयरफोर्स दुनिया की नंबर 1 वायुसेना है. उसके हाईटेक F-22 और F-35 और पांचवीं पीढ़ी के तमाम जंगी जेट यानी फाइटर प्लेन B-2 स्पिरिट बॉम्बर के बारे में तमाम संवेदनशील डाटा और कोडिंग गलत हाथों पर पहुंच गई है. ये सीक्रेट जानकारी रूस, चीन और ईरान के हाथ लगने के अपुष्ट दावे किए जा रहे हैं. यूरेशियन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबित एक डिफेंस कॉन्ट्रेक्टर की गलती की वजह से मिलिट्री दस्तावेजों में सेंध लगी है. बताया जा रहा है कि रक्षा ठेकेदार RTX के साथ 200 मिलियन डॉलर की एक डील हुई थी. इसी दौरान कुछ ऐसा हो गया जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा.

ये तमाम डाटा लीक तब हुआ जब ये खुलासा हुआ कि RTX के कर्मचारियों ने चीन, रूस, ईरान और अन्य देशों की यात्रा की थी. जिससे वर्गीकृत जानकारी की सुरक्षा के बारे में चिंताएं बढ़ गईं. माना जा रहा है कि जो पेपर्स लीक हुए हैं उनकी डील अगस्त 2017 से सितंबर 2023 के बीच के छह सालों में हुई थी. इसी दौरान शस्त्र निर्यात नियंत्रण अधिनियम और शस्त्र विनियम (आईटीएआर) के प्रावधानों को बाईपास किया गया.

Related Posts