September 21, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

मुश्किल में फंसा अनिल अंबानी की 9861 करोड़ की डील, लगा यह आरोप 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

निल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल रेजोल्यूशन के दौर से गुजर रही है. हिंदुजा समूह की आईआईएचएल ने नीलामी प्रक्रिया में सबसे बड़ी 9861 करोड़ रुपये की बोली लगाई. इस डील को लेकर कई बार मुश्किलें आई है.  अब रिलायंस कैपिटल के कर्जदाताओं ने आरोप लगाया है कि हिंदुजा समूह की कंपनी IIHLजानबूझकर देरी कर रही है. इसके चलते रिलायंस कैपिटल को बचाने के लिए रेजोल्यूशन प्लान मुश्किल में फंस रहा है. कर्जदाताओं ने आरोप लगाया है कि आईआईएचएल देरी करने की रणनीति अपना रही है.

बता दें कि मॉरीशस स्थित इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल) रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई.  एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने 27 फरवरी, 2024 को रिलायंस कैपिटल के लिए आईआईएचएल की 9,861 करोड़ रुपये की समाधान योजना को मंजूरी दे दी थी, इस डील को आरबीआई से भी मंजूरी मिल गई, सभी जरूरी रजामंदी मिलने के बावजूद तक ये डील अटकी हुई है. आईआईएचएल फंड के इंतजाम में जुटी है. बैंकों ने उसे सस्ती दरों पर कर्ज देने से इनकार कर दिया तो कंपनी ने बॉन्ड के जरिए डील की रकम चुकाने की बात कही, लेकिन फिलहाल वो फंड इकट्ठा नहीं कर पाई है.

Related Posts