November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

खुश करेंगे दवा की कीमत, जी ललचाएगा नमकीन स्‍नैक्‍स 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक सोमवार को राजधानी के सुषमा स्वराज भवन में हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इनमें कैंसर की दवाओं पर जीएसटी में कमी, नमकीन पर टैक्‍स घटाना और मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी में कमी पर विचार करने के लिए समिति का गठन शामिल है। आइए, जानते हैं क्या सस्ता हुआ।

1. कैंसर की दवाएं:  ट्रैस्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और ड्यूरवालुमैब जैसी कैंसर की दवाओं पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है.

2.  नमकीन और स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ: नमकीन और स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों पर लगने वाले 18 प्रतिशत जीएसटी को घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं बिना तली और बिना पके हुए स्नैक्स पर 5 प्रतिशत जीएसटी जारी रहेगा.

3. हेलीकॉप्टर यात्रा: धार्मिक यात्राओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं पर जीएसटी को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. इस पर पहले 18 प्रतिशत जीएसटी लगता था.

4. रिसर्च फंड: उच्च शिक्षण संस्थानों और रिसर्च सेंटर्स को रिसर्च के लिए दी जाने वाली फंडिंग अब कर मुक्त होगी. हालांकि यह सुविधा केवल उन विश्वविद्यालयों और रिसर्च सेंटरों के लिए होगी जो राज्य और केंद्र सरकार के कानून के हिसाब से स्थापित की गई हैं.

5. कार और मोटरसाइकिल सीट: कार और मोटरसाइकिल की सीटों पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया गया है.

Related Posts