राहुल के पुराने राहुल इम्पलॉई ने ही उन पर लगा दी इतना बड़ा आरोप
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने हाल ही में अमेरिका यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सिखों पर की गई टिप्पणियों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. बिट्टू ने राहुल गांधी को देश का नंबर 1 आतंकी करार देते हुए कहा कि देशद्रोही तत्व उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें पकड़ने के लिए एक पुरस्कार घोषित करना चाहिए क्योंकि वे देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं. बिट्टू ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की टिप्पणियां देश की एकता और सुरक्षा को खतरे में डाल रही हैं.
राहुल गांधी पर बरसते हुए रवनीत बिट्टू ने कहा, ‘पहले उन्होंने मुसलमानों का इस्तेमाल करने की कोशिश की. जब ऐसा नहीं हुआ तो अब वे सिखों को विभाजित करने का प्रयास कर रहे हैं. देश से फरार जो मोस्ट वांटेड लोग हैं, वे भी राहुल गांधी से पहले ऐसे बयान दे चुके हैं. यहां तक कि जो आतंकी हैं, वे भी राहुल गांधी की टिप्पणियों की सराहना कर रहे हैं.’