बस एक ऐलान ने सोने खरीदने के लिए लगा दी लोगों की लाइन, बना रिकॉर्ड
कोलकाता टाइम्स :
जुलाई को पेश हुए आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गोल्ड पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटाने का ऐलान किया था. इससे गोल्ड खरीदने का प्लान कर रहे लोगों के बीच जबरदस्त खुशी देखी गई. इसका असर बाजार में सोने की कीमत में बड़ी गिरावट के रूप में देखा गया. तनिष्क जैसी शोरूम पर ज्वैलरी खरीदने के लिए घंटों की वेटिंग देखी गई. एक से दो दिन में ही 10 ग्राम सोने का दाम 4000 रुपये तक कम हो गया. लेकिन कीमत में आई इस गिरावट ने सोने की मांग को रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा दिया. सोने की मांग बढ़ने से इसका बाजार रेट इम्पोर्ट ड्यूटी घटने के बावजूद पुराने स्तर पर ही पहुंच गया है.