अभी हटावों वरना… महाकाल के प्रसादी पैकेट से मंदिर का फोटो पर कोर्ट का चरम निर्णय
अब इस मामले में महाकालेश्वर के लड्डू प्रसाद पैकेट पर बनी तस्वीर को हटाने की अंतिम चेतावनी का पत्र मंदिर प्रशासन को भेजा गया है.
हाईकोर्ट ने तीन महीने के अंदर पैकेट से मंदिर के शिखर की तस्वीर हटाने का आदेश दिया गया था लेकिन चार महीने बाद भी स्थिति वैसी ही बनी हुई है.
नाराज याचिकाकर्ता ने कलेक्टर और मंदिर समिति को 10 दिन के अंदर पैकेट बदलने की चेतावनी दी है.
वकील अभीष्ट मिश्रा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि लड्डू प्रसाद के पैकेट पर छपे मंदिर के फोटे को श्रद्धालु कचरे में फेंक देते हैं, जिससे भगवान का अपमान होता है.
अदालत ने पैकेट पर से चित्र हटाने के लिए पेश की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए मंदिर प्रशासन को तीन माह का समय दिया था, लेकिन याचिकाकर्ता का कहना है कि- मंदिर समिति ने अदालत के आदेश का पालन नहीं किया, पैकेट पर से मंदिर के फोटो नहीं हटाए गए हैं.