November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

नारी शक्ति ने पाकिस्तान को दी ऐसी मात कि भूलेंगे नहीं 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

हिला विश्व कप में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हुआ पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में आठ विकेट पर 105 रन बनाए. जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 108 रन बनाए और छह मुकाबला अपने नाम कर लिया. महिला टी20 विश्व कप में यह भारतीय टीम की पहली जीत है.

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में आठ विकेट पर 105 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम के लिए निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन के व्यक्तिगत स्कोर को छू नहीं पाया. इस पारी में पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया. भारत के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर सेट होने का मौका नहीं दिया. इस दौरान मुनीबा ने 17, गुल फिरोजा ने शून्य, सिदरा अमीन ने आठ, ओमाइमा सोहेल ने तीन, आलिया रियाज ने चार, फातिमा सना ने 13, तुबा हसन ने शून्य, सायदा ने 14* और नशरा ने छह* रन बनाए. भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने तीन और श्रेयंका पाटिल ने दो विकेट लिए. वहीं, रेणुका, दीप्ति और आशा को एक-एक सफलता मिली.

Related Posts