November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular सफर

यहां कड़कड़ाते ठण्ड में भी खुले में बंच्चों को सुला हर माँ-बाप चले डेट पर

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

यूरोप के खूबसूरत देश डेनमार्क में एक अनोखी परंपरा देखने को मिलती है। यहां के लोग अपने बच्चों को खुले आसमान के नीचे स्टॉलर में सुलाकर खुद कुछ पल का आनंद लेना पसंद करते हैं। कोपेनहेगन की सड़कों पर तो मानो बच्चों का झूला लग गया हो। छोटे-छोटे बच्चे स्टॉलर में आराम से सो रहे होते हैं, जबकि उनके माता-पिता पास के कैफे में कॉफी का लुत्फ उठा रहे होते हैं। ये देखकर आपको हैरानी तो होगी ही, लेकिन डेनमार्क में ये बिल्कुल सामान्य बात है। चाहे सर्दी कितनी भी तेज हो, यहां के लोग अपने बच्चों को खुली हवा में सुलाने में यकीन रखते हैं।

डेनमार्क में बच्चों को सड़क पर सुलाकर छोड़ना एक आम प्रथा है। विदेशी पर्यटक अक्सर कोपेनहेगन की सड़कों पर स्टॉलर में सोते हुए बच्चों को देखकर हैरान रह जाते हैं। यहां के लोग मानते हैं कि ताजी हवा बच्चों के लिए फायदेमंद होती है, इसलिए वे अपने बच्चों को खुले में सुलाने में कोई हिचकिचाहट नहीं करते।

यहां लोगों का मानना है कि ताजी हवा में वक्त बिताने से बच्चों को कई तरह के फायदे मिलते हैं। सर्दियों में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए स्टॉलर में गर्म कंबल बिछाए जाते हैं। खास बात है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी मां-बाप काफी सतर्क रहते हैं। वे स्टॉलर में बेबी मॉनिटर लगाकर रखते हैं ताकि बच्चे पर नजर रख सकें। चूंकि यह परंपरा काफी पुरानी है, इसलिए यहां बच्चों के चोरी होने का डर भी न के बराबर है।

Related Posts