दुनिया को हैरान कर दीपा करमाकर ने सिर्फ 31 साल की उम्र में लिया बड़ा फैसला
भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा करमाकर ने महज 31 साल की उम्र में खेल को अलविदा कह दिया है. चोट से परेशान इस स्टार एथलीट ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा कर दी है. भारत के लिए कई मेडल जीतने वाली दीपा ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली महिला जिमनास्ट बनी. पेरिस ओलंपिक में जगह ना बना पाने की जह से यह एथलीट निराश थीं.दीपा करमाकर ने सोमवार 7 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक लंबा भावुक पोस्ट कर अपने संन्यास की घोषणा की. भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा करमाकर ने ऑफिशियल रिटायरमेंट की जानकारी तमाम फैंस के साथ साझा की. त्रिपुरा की 31 साल इस छोटी कद की खिलाड़ी ने 2016 रियो खेलों के वॉल्ट फाइनल में चौथे स्थान पर रहकर सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने वह सिर्फ 0.15 अंक से ओलंपिक पदक से चूक गई थी.