January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पेंशन के लिए गर्लफ्रेंड ने बुजुर्ग बॉयफ्रेंड का किया ऐसा हाल कि … 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 7

अक्टूबर 2024 को वनगाय हाईवे के पास एक अधजला शव मिला था, पुलिस ने मौके पर पाया की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर साक्ष्य मिटाने की दृष्टि से शव को जलाया है, जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पहचान घनश्याम कुशवाहा निवासी ग्राम पलरा थाना उल्दन जिला झांसी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई.

पुलिस को मृतक की जेब से एक जला हुआ मोबाइल एवं आधार कार्ड मिला, घटना स्थल पर टेक्निकल टीम की मदद से मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी, परिजनों को घनश्याम और उसके मोबाइल की पहचान कराई, जब पुलिस ने मृतक के निवास मऊरानीपुर से लेकर झांसी शहर एवं हाईवे पर लगे करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, इसी दौरान पुलिस को सफलता मिली, झांसी शहर के एक सीसीटीवी में मृतक घनश्याम की मोटर साइकिल पर साथ एक महिला और एक पुरुष बैठे दिखाई दिये.

टेक्निकल टीम की मदद से दोनों की पहचान कर झांसी एवं आगरा पुलिस टीमें भेज कर दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इसमें उन्होंने त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते घनश्याम की हत्या करना कबूल किया, बताया जा रहा है कि आरोपी सोनिया ने पहले वृद्ध घनश्याम को अपने प्रेम जाल में फंसाया था, मृतक रेलवे से रिटायर्ड हुआ था और उसे अच्छी खासी पेंशन आती थी, इसी लालच में सोनिया ने उसे अपने जाल में फंसाया, घनश्याम सोनिया को बोलता था, उसके साथ रहने के लिए और उधर आरोपी रोहित सोनिया पर अपने साथ रहने के लिये दबाव बनाता था.

Related Posts