January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

5 लाख की किस्मत बदल सकता है यह संस्था 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

टाटा ग्रुप ने रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान किया है. ग्रुप का कहना है कि वह अगले 5 सालों में 5 लाख नौकरियां पैदा करेंगे. चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इसका ऐलान किया है. चंद्रशेखरन के मुताबिक, आने वाले समय में सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी से जुड़े इंडस्ट्रीज जैसे कई सैक्टरों में भर्तियां की जाएंगी.

चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भारतीय गुणवत्ता प्रबंधन फाउंडेशन के सेमिनार में इसका ऐलान किया है. उन्होंने इस दौरान मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नौकरियां देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भारत के विकसित बनने के लक्ष्य में यह सेक्टर महत्वपूर्ण है. अगर हम मैन्युफैक्चरिंग नौकरियों में बढ़ोतरी करेंगे तो ही विकसित भारत के लक्ष्यों को पूरा कर पाएंगे.

टाटा समूह ने अलग-अलग सेक्टर में नौकरियों का ऐलान किया है. चंद्रशेखरन ने बताया कि सेमिकंडक्टर, प्रेसिजन मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी से संबंधित अगले 5 सालों में लगभग टाटा ग्रुप 5 लाख नौकरियां निकालने वाला है. आपको बता दें कि टाटा ग्रुप असम में एक सेमीकंडक्टर प्लांट और इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरी से जुड़ी कई यूनिट्स बना रहा है. इसके अंदर छोटी-बड़ी आकार की कई कंपनियां खोली जाएंगी, जिससे नौकरी के अवसर पैदा होंगे. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए चंद्रशेखरन ने सरकारी समर्थन की भी बात कही थी. उन्होंने कहा कि बढ़ते कार्य बल को पूरा करने के लिए भारत को करीब 10 करोड़ नौकरियां देनी होंगी.

Related Posts