November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

समुद्र तल में मिली ऐसी चीज सबकी उड़ा दी होश  

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
रिसर्चर्स ने अपनी स्टडी में ईस्ट पैसिफिक रिज पर फोकस किया. यह प्रशांत महासागर के तल पर मौजूद ज्वालामुखीय रूप से सक्रिय रिज है जहां दो टेक्टॉनिक प्लेटें मिलती हैं. समुद्र की सतह से 2,515 मीटर (8,250 फीट) नीचे, ईस्ट पैसिफिक राइज के हाइड्रोथर्मल वेंट्स तक इंसानों का पहुंचना मुश्किल है. लेकिन समुद्र तल का यह इलाका ज्वालामुखीय रूप से सक्रिय छेदों से भरा हुआ है, जिनसे गर्मी और खनिज रिसते हैं.  हाइड्रोथर्मल वेंट्स में अलग-अलग तरह के ईकोसिस्टम पाए जाते हैं. कुछ वैज्ञानिकों का अनुमान है कि गहरे समुद्र के इन्हीं वेंट्स में पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति हुई.
वैज्ञानिकों ने रिमोट से चलने वाले वीइकल SuB-astian की मदद से इन वेंट्स के आसपास पनप रहे जीवन का पता लगाया. रिसर्चर्स ने समुद्र तल के नीचे गर्म पानी की उथली गुहाओं को जाहिर करने के लिए वेंट के पास लावा रॉक शेल्फ को उठाया. SuB-astian से मिलीं तस्वीरों से गुहाओं के भीतर समुदायों में रहने वाले विशाल ट्यूबवर्म, घोंघे और मसल्स की कॉलोनियों का पता चला.

समुद्रतल के अधिकांश जानवर ऐसी प्रजातियों से संबंधित हैं जो समुद्रतल की सतह पर भी रहती हैं. नई खोज इशारा करती है कि दोनों ईकोसिस्टम आपस में जुड़े हुए हैं.

Related Posts