इस तांडव के डर से भारत में ट्रेनों के पहिए बांधे गए, सेना खड़ी तैयारी के साथ
कोलकाता टाइम्स :
चक्रवात ‘दाना के 24-25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से टकराने के पूर्वानुमान के मद्देनजर भारतीय तटरक्षक ‘हाई अलर्ट’ पर है. समुद्र में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अपने जहाजों और विमानों को तैनात कर दिया है. चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के मद्देनजर पूर्वी रेलवे अपने सियालदह मंडल में गुरुवार रात आठ बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 190 लोकल ट्रेन को बंद कर दिया गया है. ओडिशा में 10 लाख लोगों में से 30% से अधिक लोगों को बुधवार शाम तक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. पश्चिम बंगाल में राज्यपाल ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. चक्रवात ‘दाना’ ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है, जिससे राज्य की लगभग आधी आबादी प्रभावित होने का खतरा है. इस चक्रवात के मद्देनजर ट्रेनों के पहियों को चैन से बंधा गया है।
पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग ने 24 और 25 अक्टूबर को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्बा और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, कोलकाता, हावड़ा और हुगली जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है.