November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

राजाधिराज के सामने भारत सुंदरी ने कर दिया ऐसा काम, उठे सवाल 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
मिस फेमिना इंडिया 2024 बनने के बाद पहली बार निकिता पोरवाल अपने घर उज्जैन आई. उन्होने ताज पहनकर मंदिर में महाकाल के दर्शन किए. मंदिर में क्राउन पहने पर पुजारी महेश शर्मा ने सवाल खड़े कर दिए है, उन्होंने इसे मर्यादा का उल्लघंन कहा है.

ताज पहनकर महाकाल के दर्शन करने पर उपजे विवाद पर निकिता पोरवाल ने कहा कि मैं अपने पापा के सामने भी क्राउन पहनकर गई थी. उनको बताने कि देखो जो आपने मुझे बनायाए वो आज मैं हूं. महाकाल के सामने भी बताने गई कि आपकी बेटी कुछ बनकर आई है. निकिता ने अपनी सफाई में कहा कि बाबा का आशीर्वाद मुझ पर है. आज वे उज्जैन में अपने स्कूल पहुंचीं.

टीचर्स व स्टूडेंट्स से मुलाकात की. महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा का कहना है भगवान महाकाल के सामने ताज पहनकर जाना मर्यादा के अनुकूल नहीं है. महाकाल मंदिर की एक मर्यादा है , एक प्रोटोकॉल है, एक ड्रेस कोड भी है. भगवान महाकाल अवंतिका के राजा हैं.

यहां राजा के सामने कोई भी व्यक्ति न तो पगड़ी बांधकर, न सिर पर कपड़ा बांधकर और न ही टोपी-कैप पहनकर जाता है. यह महाकाल महाराज के राजाधिराज की मर्यादा है. उन्होंने कहा कि उज्जैन की बेटी मिस इंडिया बनी है गर्व की बात है. भगवान महाकाल उसे और यशस्वी भी करें. लेकिन  वे ताज भगवान महाकाल की शरण में रखकर प्रार्थना करतीं तो इससे उनका मान- सम्मान और बढ़ता.

Related Posts