इस भारतीय ने पुरे बांग्लादेश को अँधेरे में घेरा पर
कोलकाता टाइम्स :
राजनीतिक उठापटक से गुजर रहे बांग्लादेश पर एक और मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है. अडानी ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी अडानी पावर झारखंड लिमिटेड (एपीजेएल) ने 84.6 करोड़ डॉलर का बिल बकाया होने की वजह से बांग्लादेश को अपनी बिजली आपूर्ति घटाकर आधा कर दी है. जिससे पड़ोसी देश पर अंधेरे के साया का संकट मंडराने लगा है.
बांग्लादेशी न्यूज पेपर ‘डेली स्टार’ की एक खबर के मुताबिक, पावर ग्रिड बांग्लादेश पीएलसी के आंकड़ों से पता चला है कि अडानी समूह के बिजली संयंत्र ने गुरुवार रात को आपूर्ति कम कर दी थी. बांग्लादेश ने गुरुवार और शुक्रवार के बीच की रात में 1,600 मेगावाट से अधिक बिजली की किल्लत की सूचना दी. इसकी वजह यह है कि करीब 1,496 मेगावाट क्षमता वाला संयंत्र अब एक इकाई से 700 मेगावाट बिजली का ही उत्पादन कर रहा है.
इससे पहले अडानी कंपनी ने बांग्लादेश के ऊर्जा सचिव को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि बांग्लादेश बिजली विकास बोर्ड (पीडीबी) से 30 अक्टूबर तक बकाया राशि का भुगतान करने को कहा जाए.