हर तरफ सिर्फ लाश ही लाश, इस देश में भारत ने भेजा 2000 सैनिक
कोलकाता टाइम्स :
स्पेन इस समय बाढ़ की समस्या से जबरदस्त जूझ रहा है. इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 200 से अधिक लोगों की जान चली गई है. बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित वेलेंसिया शहर है. सीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, इस तूफान में कम से कम 205 लोगों की जान चली गई है. इसमें सबसे ज्यादा मौतें वालेंसिया शहर में हुई हैं. खतरे को देखते हुए अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है. अधिकारियों ने बताया है कि कुछ इलाकों में सड़कें टूट गई हैं, जिससे आपातकालीन सेवाएं नहीं पहुंच पा रही हैं.
बुधवार सुबह मृतकों की संख्या 12 बताई गई थी, लेकिन अब यह बढ़कर 205 हो गई है – वेलेंसिया में 202, कास्टिला-ला मांचा में 2 और अंडालूसिया में 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वेलेंसिया के फेरीया एग्जीबिशन सेंटर को अस्थाई शवगृह में बदलना पड़ा है. अभी भी कई लोग लापता हैं, इसलिए मृतकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है.
स्पेनिश अखबार के अनुसार, 1,900 लोग अभी भी लापता हैं. प्रभावित क्षेत्रों में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई लोग अपनी कारों को बचाने के लिए भूमिगत गैरेज में गए और पानी में फंस गए. मीडिया में ऐसे कई दर्दनाक किस्से आ रहे हैं, जहां परिजनों ने बढ़ते पानी में फंसे वाहनों से अंतिम कॉल किए. —