विराट और रोहित दोनों कप्तान से बेहतर फिर भी इस खिलाडी को दिखया बाहर का रास्ता
कोलकाता टाइम्स :
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम भारी दबाव में है. होमग्राउंड पर उसे लगातार 3 मैचों में हार मिली. भारत को अपने टेस्ट इतिहास में पहली बार घरेलू मैदान पर 3 या उससे अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के सामने वापसी करने की चुनौती है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ी शामिल कए गए हैं. दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टीम में नहीं रखा गया. उनका रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों से भी ज्यादा है. इसके बावजूद उनका सेलेक्शन नहीं हुआ है. हालिया प्रदर्शन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड को देखते हुए पुजारा की वकालत लोग कर रहे हैं. पुजारा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया है. उससे पहले उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी मैच के दौरान शतक लगाया था. इसके बावजूद उनकी वापसी नहीं हुई है.