चीन को बर्बाद कर रहें उसी के नौजवान, इन आंकड़ों से घबराए शी जिनपिंग
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
इसी बीच एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि बीते नौ महीनों में चीन में विवाह पंजीकरण में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जो देश में घटती जनसंख्या को लेकर चिंता को और बढ़ा रही है. यह बात शी जिनपिंग शायद ही पचा पाएंगे कि वहां के युवाओं में शादी को लेकर भी बहुत उत्साह नहीं है.
असल में चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय के अनुसार, जनवरी से सितंबर 2024 तक केवल 47.47 लाख जोड़ों ने विवाह पंजीकरण कराया है. यह आंकड़ा 2023 की इसी अवधि के मुकाबले 9.43 लाख कम है, जब 56.90 लाख जोड़ों ने विवाह किया था. विशेषज्ञों के अनुसार, आर्थिक अनिश्चितता और बढ़ती जीवन-यापन की लागत के कारण कई युवा जोड़े विवाह को टाल रहे हैं.
अब इन सब चीजों का असर चीन की सरकार की उस योजना पर पड़ रहा है, जो घटती जनसंख्या के मुद्दे का समाधान ढूंढने का प्रयास कर रही है. इस समस्या को देखते हुए, चीन ने विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक नए कानून का मसौदा तैयार किया है, हालांकि तलाक लेना अब कठिन हो गया है.