November 22, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

पत्तागोभी के कीड़े से ऐसे बचाये अपने दिमाग को

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

त्तागोभी में कई बार कीड़े नजर आते हैं जो दिखने में काफी खतरनाक लगते हैं, ये कीड़े आपकी सेहत के बड़े दुश्मन हैं, जो घूमफिर के आपके दिमाग में घुस सकते हैं और आपकी जिंदगी को खतरे में डाल सकते हैं. इसको लेकर डॉक्टर के बातों को सुनना जरूरी है.

न्यूरोलॉजिस्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया, “पत्तागोभी खाने से दिमाग के कीड़े की परेशानी हो सकती है, इसे न्यूरोसिस्टीसरकोसिस कहते हैं, और इसमें ऐसा नहीं होता है कि दिमाग में कोई कीड़ा रेंग रहा होता है. बल्कि ये कीड़े के अंडे होते है, जिनका नाम होता है टीनिया सोलियम। “इसके अंडे मिट्टी में मौजूद होते हैं. मिट्टी मे उगने वाले फल और सब्जियों में ये चिपक जाते हैं. अगर आपने उन्हें ठीक से धोकर नहीं खाया, तो अंडे आपकी आंतों में, और उसके बाद इंटेस्टाइन के जरिए आपके बल्ड सप्लाई में, और फिर आपके ब्रेन में जाकर  सीड हो जाते हैं. और जब ये ब्रेन में जाते हैं, तो ब्रेन के टिश्यू इनके खिलाफ इंस्टेंट रिएक्शन करता है ताकि उनको उस जगह पर रोक पाए. उसके वजह से दिमाग में सूजन होती है, जो एमआरआई में नजर आती है.”

“इस सूजन की वजह से दौरे पड़ते हैं, दिमाग का कीड़ा हमारे देश में दौरे का सबसे आम वजह है, खासकर बच्चों में. इसमें संक्रमन से जुड़े दौरों में न्यूरोसिस्टीसरकोसिस सबसे कॉमन है.

Related Posts