January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

मुफ्त में 10 हजार, 21 से 60 साल के महिलाओं के लिए हर साल सौगात 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
डिशा राज्य में महिलाओं के हालात बेहतर करने के लिए सीएम माझी ने रविवार को 20 लाख महिलाओं को पहली किस्त के तौर पर 5,000 रुपए भेजे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को इस योजना की शुरुआत की थी. अब तक 80 लाख महिलाओं को कई चरणों में योजना की पहली किस्त के रूप में 5,000 रुपये मिल चुके हैं.
इस योजना का अब तीसरा चरण राज्य में चल रहा है. जिसकी शुरुआत माझी ने सुंदरगढ़ जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में की. बैठक में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम, उपमुख्यमंत्री प्रावती परिदा और पंचायती राज मंत्री रबी नारायण नाइक समेत अन्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए. धन वितरण की शुरुआत करते हुए माझी ने समारोह में मौजूद महिलाओं से कहा कि वे अपने बैंक खातों में पैसे जमा होने के अलर्ट के लिए अपने मोबाइल फोन की जांच करें. जैसे ही मोबाइल फोन में पैसा जमा होने का मैसेज आया, दर्शकों ने तालियां बजाकर खुशी मनाई.

‘सुभद्रा योजना’ ओडिशा सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना को महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को प्रति वर्ष ₹10,000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जो दो किस्तों में ₹5,000-₹5,000 के रूप में सीधे उनके बैंक खातों में दी जाएगी.

Related Posts