बेड़िया तोड़ने की कोशिश में इमरान के 4 हजार के हाथ में बेड़ी
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) ने 24 नवंबर को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. वहीं शहबाज सरकार ने ऐसा ना करने की चेतावनी दी थी और प्रदर्शन पर आतंकी हमला होने की आशंका भी जाहिर की थी. साथ ही शहबाज सरकार ने इस प्रदर्शन को कुचलने के लिए हर संभव तैयारी भी कर ली थी. लिहाजा आलम ये रहा कि जब पीटीआई के समर्थक इस्लामाबाद की सड़कों पर उतरे तो यह हिंसक हो गया.
विरोध करने उतरे इमरान खान के समर्थकों को रोकने के लिए इस्लामाबाद में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. सड़कों पर 30 से ज्यादा कंटेनर्स लगाए गए थे. लेकिन समर्थक नहीं माने और जब विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ तो पुलिस ने 4 हजार पीटीआई वर्कर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान समर्थकों और पुलिस के बीच झड़पें भी हुईं. ये समर्थक जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे थे.
पंजाब प्रांत के एक सुरक्षा अधिकारी शाहिद नवाज ने समर्थकों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है, जिसमें 5 सांसद भी शामिल हैं. पीटीआई पार्टी के पूर्व चीफ इमरान खान ने 13 नवंबर को इस विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि प्रदर्शन गुलामी की बेड़ियां तोड़ने के लिए है.