लंबे नाखून वाली लड़की देखते ही छात्रों की तबीयत बिगड़ी, क्योंकि…
कोलकाता टाइम्स :
घटना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम ईंध जागीर के सरकारी विद्यालय की है. बच्चों ने बताया कि उन्हें लंबे नाखून वाली लड़की दिख रही थी. हमें नोंचा, गला दबाया. साथ ले जाने की कोशिश की. घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाकों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम ईंध जागीर में शनिवार दोपहर 2.30 बजे क्लास-6 की छात्रा शबनूर अचानक गश खाकर गिर पड़ी. अपना गला दबाने लगी. यह देखकर क्लास के बच्चे और टीचर भी हैरान हो गए. इसके तुरंत बाद अन्य बच्चे- दीप्ति, लता, फरीन, सोहेल, इंद्रजीत और अंजुम भी उसी तरह की हरकतें करने लगे. सभी के चेहरों पर डर और दहशत साफ झलक रही थी.
सूचना पर डॉक्टरों की टीम तुरंत स्कूल पहुंची और बच्चों की जांच की. हालांकि, किसी भी तरह की बीमारी के संकेत नहीं मिले. बच्चों के इस अजीब व्यवहार को लेकर डॉक्टरों ने इसे मानसिक दबाव, सर्दी या सामूहिक डर बताया.