February 21, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

इसके नाम बीच में लाते ही विक्रांत मैसी ने रिटायरमेंट का किया ऐलान, कहा…

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
1 दिसंबर को विक्रांत मैसी ने अचानक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसा पोस्ट किया, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया. उन्होंने एक्टिंग से रिटायरमेंट की घोषणा कर अपने फैंस को चौंका दिया. उन्होंने बताया कि अब वे एक पति, पिता और बेटे की भूमिका निभाने पर ध्यान देना चाहते हैं और एक्टिंग से कुछ समय के लिए दूरी बनाएंगे. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि वे कब तक फिल्मी दुनिया से दूर रहेंगे. इस खबर के साथ ही उनका एक पुराना बयान भी चर्चा में आ गया.
जिसमें उन्होंने अपने 9 महीने के बेटे वर्धन की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. विक्रांत ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन के दौरान अपने डर का खुलासा किया था. ये फिल्म 2002 की गोधरा ट्रेन आगजनी की सच्ची घटना पर आधारित है, जिसकी वजह से इसे विवादों का सामना करना पड़ा. दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में विक्रांत ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर धमकियां मिल रही हैं. इन धमकियों में उनके नवजात बेटे वरदान को भी निशाना बनाया गया.

उन्होंने कहा, ‘मुझे धमकियां दी जा रही हैं और मेरे बेटे का नाम इसमें घसीटा जा रहा है. ये चिंता का विषय है, लेकिन डर नहीं लगता’. उन्होंने कहा, ‘मुझे मेरे सोशल मीडिया, व्हाट्सएप पर धमकियां आ रही हैं. ये लोग जानते हैं कि मैं 9 महीने पहले एक बच्चे का पिता बना हूं. मेरे बच्चा जो ठीक से चल भी नहीं पाता, उसका नाम बीच में लिया जा रहा है. उसकी सुरक्षा के लिए मुझे चिंता में डाला जा रहा है. हम कि समाज में जी रहे हैं? अफसोस होता है, डर नहीं लगता. अगर लगता, तो ये फिल्म नहीं बनती’.

Related Posts