आज ही निपटा ले बैंक का सारा काम वरना अगले दो दिन पछतायेंगे
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
आरबीआई की तरफ से छुट्टियों की लिस्ट में कुछ इलाकों के लिए 18 और 19 दिसंबर को बैंक बंद रहने वाले हैं. देश में बैंकों की छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. इसके अलावा आरबीआई के कैलेंडर में बैंकों की तरफ से नेशनल हॉलीडे, खास आयोजन और हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है. देश में बैंकों की छुट्टियों से जुड़ी लिस्ट आरबीआई की तरफ से जारी की जाती है.
मेघालय में 18 दिसंबर को यू सोसो थैम की पुण्यतिथि के कारण बैंक बंद रहेंगे. 1873 में सोहरा या चेरापूंजी, मेघालय में जन्मे यू सोसो थैम एक कवि थे. वह अद्वितीय और वास्तविक शब्दावली के साथ धर्मनिरपेक्ष साहित्य की शुरुआत करने वाले पहले कवि रहे. वह मुख्य रूप से अंग्रेजी कविता से लिए गए रूप में खासी मुहावरों का उपयोग करने वाले भी पहले शख्स थे. यू सोसो थैम को मुख्य रूप से उनकी खूबसूरत कविताओं के लिए याद किया जाता है. मेघालय स्टेट में 18 दिसंबर का पब्लिक हॉलीडे है. इस कारण इस दिन यहां पर सभी सरकारी दफ्तरों में काम नहीं होगा. इस दिन मेघालय के अलावा दूसरे राज्यों में बैंक खुले रहेंगे.