February 21, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

अम्बानी से अलग हुए 1.65 करोड़ ग्राहक सिर्फ चार महीनों में

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो को चार महीनों के भीतर 1.65 करोड़ ग्राहकों के नुकसान का सामना करना पड़ा है। अक्टूबर 2024 में ही कंपनी ने 37.6 लाख मोबाइल उपयोगकर्ताओं को खो दिया। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, ग्राहकों की संख्या में यह गिरावट Jio के लिए एक बड़ी चुनौती है। ग्राहकों की संख्या में गिरावट के बावजूद, रिलायंस जियो 39.9% मार्केट शेयर के साथ टेलीकॉम सेक्टर में अपनी टॉप पोजीशन बनाए हुए है। भारती एयरटेल 33.5% हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अक्टूबर में 19.77 लाख ग्राहकों को खो दिया और इसकी बाजार हिस्सेदारी घटकर 18.30% रह गई।

सरकारी टेलीकॉम कंपनियों BSNL और MTNL का कुल बाजार हिस्सा 8.22% है। BSNL ने अक्टूबर में 5 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा। हालांकि, यह आंकड़ा सितंबर के 8.5 लाख नए ग्राहकों से कम है। Jio और अन्य निजी कंपनियों के ग्राहकों में कमी का मुख्य कारण टैरिफ में हुई बढ़ोतरी है।

Related Posts