बदबू आने पर पता चला होटल के कमरे में है एक्टर का मृत शरीर
कोलकाता टाइम्स :
कई शोज में नजर आ चुके एक्टर दिलीप शंकर (Dileep Shankar) की मौत हो गई है. दिलीप ने कुछ दिन पहले ही एक होटल में चेक-इन किया था और अब वो उसी होटल में मृत पाए गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर के कमरे से बदबू आ रही थी. जिसके बाद होटल के स्टॉफ ने दरवाजा तोड़ा तो एक्टर की बॉडी फर्श पर पड़ी हुई थी. इस मलयालम एक्टर की मौत की खबर से हर कोई शॉक्ड है.
एक्टर की मौत की खबर मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि शुरुआती रिपोर्ट से किसी प्रकार की साजिश का कोई संकेत नहीं मिला है. एक्टर की मौत तिरुवनंतपुरम के एक होटल में हुई. दिलीप शंकर आखिरी बार फेमस सीरियल ‘पंचाग्नि’ में चंद्रसेनन के किरदार में नजर आए थे.