यहां अदृश्य शक्ति करती है समझौता, अधिकारी भी झुकाते हैं शीश


हनुमान भगवान श्री राम के सबसे प्रिय भक्त हैं. पौराणिक कथाओं में जिनके अनगिनत किस्से और कहानियां है. हनुमान…जिनकी शक्ति और ताकत के आगे असुर शक्तियां घुटने टेक देते थे. माना जाता है कि हनुमान चिरंजिवी हैं और आज भी जीवित हैं. अजर अमर हनुमान इकलौते देवता हैं…जिनका जिक्र हर युग में आता है. दावा है कि धरती पर जहां जहां सनातन है. वहां बजरंगबली की हर जगह मूर्तियां है. माना जाता है कि कलियुग के दौर में बजरंगबली सबसे अधिक पूजे जाने वाले देवता हैं.
हनुमान के कुछ भक्त मानते हैं कि बजरंगबली आज भी हिमालय की गुफाओं में ध्यान करते हैं. बर्फीली पहाड़ियों में पवन पुत्र हनुमान अपने आराध्य प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन रहते हैं. हिमालय में कुछ गुफाएं ऐसे भी है. जहां अंजनि पुत्र के होने का दावा किया जाता रहा है. हालांकि कलियुग में इसे लेकर अब तक कोई प्रमाण नहीं है. लेकिन हनुमान के भक्तों को अपने देवता के होने पर पूरा विश्वास है. रामभक्त हनुमान के भक्तों को पूरा विश्वास है कि कैलाश में आज भी हनुमान साक्षात् मौजूद हैं.
पवनपुत्र हनुमान ना केवल अपनी शक्ति और ताकत के लिए जाने जाते हैं बल्कि न्याय और इंसाफ के मामले में भी हनुमान को पूरी भक्ति के साथ पूजा जाता है. हनुमान ऐसे देवता हैं, जो उम्र के हर पड़ाव में पूजे गए. उनकी जितनी कथाएं रणभूमि में प्रासंगिक है. उतनी ही चमत्कारी हैं. बाल रूप में उनकी महिमा है. हनुमान सर्वशक्तिमान हैं.