February 20, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म व्यापार

भारतीय गाय को पहुंचा दिया 40 करोड़ तक, दुनिया में लगी लाइन 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

नेल्लोर नस्ल की इस गाय का नाम वियाटिना-19 है. इस गाय का वजन 1101 किलोग्राम है, जो अपनी ही नस्ल की दूसरी गायों के औसत वजन से दोगुना है. इस गाय को ब्राजील में 4.8 मिलियन डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपये) में खरीदा गया और इस तरह यह अब तक बेची गई दुनिया की सबसे महंगी गाय बन गई है. समझे पूरी खबर.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील के मिनास गेरैस में एक नीलामी में 40 करोड़ रुपये की चौंका देने वाली कीमत पाने वाली  नेल्लोर नस्ल की गाय वियाटिना-19 कोई साधारण गाय नहीं है. उसने अपनी असाधारण आनुवंशिकी और प्रभावशाली शारीरिक विशेषताओं के कारण पूरी दुनिया में पहचान हासिल किया है.

जानवरों के डॉक्टर लोर्रनी मार्टिंस ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि गाय की चौंकाने वाली कीमत का कारण यह है कि उसने कितनी तेजी से मांसपेशियों का विकास किया, उसकी प्रजनन क्षमता और सबसे महत्वपूर्ण उसने कितनी बार इन विशेषताओं को अपनी संतानों में ट्रांसफर किया है. मार्टिंस ने कहा, “वह अब तक की यह सबसे परफेक्ट गाय है. जो सभी गाय पालने वाले मालिक चाहते हैं.”

प्रतिष्ठित “चैंपियंस ऑफ़ द वर्ल्ड” प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित “मिस साउथ अमेरिका” का खिताब जीतने के बाद से ही वियाटिना-19 अपनी असाधारण मांसपेशियों की संरचना और दुर्लभ आनुवंशिक वंश के लिए प्रसिद्ध है.

Related Posts