February 20, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

रोहित के रिकॉर्ड से अचम्भे में गांगुली भी 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

142 रन बनाकर रोहित शर्मा ने इसी के साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का एक महारिकॉर्ड तोड़ दिया. अब रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.

इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में तीसरा वनडे मैच जीतते ही रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा अब सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए भारत के चौथे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. रोहित शर्मा ने अभी तक भारत के लिए 137 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है. रोहित शर्मा ने इस दौरान भारत को 98 मैचों में जीत दिलाई है. सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में भारत को 195 इंटरनेशनल मैचों में से 97 मैच जिताए थे.

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान और कोई नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 332 इंटरनेशनल मैचों में से 178 मैच जिताए थे. महेंद्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली का नाम आता है.

Related Posts