February 20, 2025     Select Language
KT Popular धर्म

सावधान! अगले 30 दिन कहर बन टूटेगी !

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
स साल सौरमंडल के सभी 9 ग्रह 10 बार राशि परिवर्तन करने वाले हैं, इसे लेकर हमने एक रिपोर्ट कुछ दिन पहले भी आपको दिखाई थी. उस रिपोर्ट में हमने जो बात एक्सपर्ट्स के जरिए आपको बताई थी, कि ये साल इस धरती के लिए अग्निपथ की तरह है क्योंकि 2025 का अंकयोग 9 है, जिसका स्वामी है मंगल. इसके प्रभाव की वजह से इस साल गर्मी का प्रकोप और अग्नि कांड की घटनाएं बढ़ेंगी. इब इस योग में सूर्य और शनिक का कालचक्र भी जुड़ गया है, तो इसका असर क्या होगा, आज की रिपोर्ट में इसे समझते हैं…
ज्योतिषाचार्यों ने खप्पर योग की वजह से जैसे भयावह अग्निकांडों की आशंका जताई थी, उसकी एक झलकी कैलिफोर्निया में दिखी. आग में खरबों रुपये का नुकसान हुआ, दर्जनों मौते हुई. नए साल के पहले महीने में ही यहां के जंगलों में ऐसी आग भड़की जो हफ्तों तक काबू में नहीं आ सकी. अग्निदेव का ये कोप कैलिफोर्निया की तरह महाकुंभ के महाआयोजन में भी दिखा. पहले 20 दिनों में आग लगने की तीन-तीन घटनाएं सामने आई. गनीमत थी, कि मौसम सर्दी का था और आग बुझाने वाली टीम पहले से मुस्तैद, तो इससे जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अग्नि का ऐसा तांडव चौंकाने वाला जरूर है.

ज्योतिषाचार्यों का आकलन सुनने में हैरान तो जरूर करता है, क्योंकि ऐसा कोई साल नहीं जब धरती पर आग, तूफान, ज्वालामुखी और भूकंप की घटनाएं नहीं होती. हर साल कोई न कोई प्राकृतिक आपदा इंसानी बस्तियों के लिए विनाशकारी साबित होगीं. तो फिर 2025 को लेकर ये कैसा आकलन, कि इस बार एक साथ कई आपदाएं आफत बनकर टूटेंगी…?

तो क्या धरती पर आने वाली आपदाओं का सीधा कनेक्शन ग्रहों की चाल से है? तो फिर इसकी गणना कैसे होती है? और क्या इसका सटीक अनुमान ज्योतिष में लगाया जा सकता है.

ज्योतिष हमारे वैदिक काल से ही जुड़ा एक शास्त्र है. हमारे चारों वेदों, ऋग्वेद, यजुर्वेड, सामवेद और अथर्ववेद में ज्योतिष विद्या की जानकारी मिलती है. इसका अस्तित्व जब अलग हुआ, तो इसे वेदांग ज्योतिष कहा जाने लगा. इस विधा के सबसे मशहूर ज्योतिषी आर्यभट्ट को माना जाता है, जो एक मशहूर गणितज्ञ भी थे. आर्यभट्ट ने ही गणित में शून्य का कॉन्सेप्ट दिया था. खैर, आगे बढ़ते है अपनी स्पेशल रिपोर्ट में खबर के अगले हिस्से की तरफ. इस हिस्से में हम आपको बताएंगे, ग्रहों की वो दशा, जिसकी वजह से इतनी आफत और 30 दिन के महासंकट की आशंका जताई जा रही है.

Related Posts