मोदी की कुर्सी खींचते ही, ट्रम्प का काम बना दुनिया में चर्चा का विषय

कोलकाता टाइम्स :
जब पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के लिए उनके पास पहुंचे तो ट्रंप ने शुरुआत में ही कहा हमने आपको बहुत याद किया. इसके अलावा एक वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी के लिए कुर्सी खींचते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप के पास पहुंचते हैं तो अमेरिकी राष्ट्रपति बाहें फैलाकर उनका स्वागत कर रहे हैं. इसके बाद वो दोनों गले मिलते हैं. इसी दौरान डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं,’वी मिस यू, वी मिस यू अलॉट’ यानी हमने आपको बहुत याद किया. इसके ट्रंप पीएम मोदी को कुछ अन्य लोगों से भी मिलवाते हैं.
इसी वीडियो के आखिर में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी एक कुर्सी बैठे हुए नोटबुक में अपना नोट लिख रहे हैं और ट्रंप उनके पीछे खड़े हुए हैं. इसी दौरान जब पीएम मोदी अपना नोट पूरा कर लेते हैं और उठने की कोशिश करते हैं तो पीछे खड़े ट्रंप आगे आते हैं और पीएम मोदी की कुर्सी पीछे खींचते हैं. ताकि प्रधानमंत्री मोदी को उठने में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो. इसके बाद जब पीएम मोदी कुर्सी से उठ जाते हैं तो ट्रंप वापस उस कुर्सी वहीं पर रख देते हैं.