February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

ख़त्म हो जायगा अमेरिका साम्राज्य अगर…. इतिहासकार ने दी चेतावनी

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
क इतिहासकार ने अमेरिका को चेतावनी देकर हर किसी को चौंका दिया है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका भी वही गलती कर रहा है जिसने हर पिछली एडवांस सिविलाइजेशन को नष्ट कर दिया. इसके अलावा कहा कि अगर अमेरिका अपनी कर्ज समस्या को ठीक नहीं करता है तो उसके सामने भी ऐसी समस्याएं आ सकती है. जानिए इतिहासकार ने और क्या तर्क दिया.

मेल ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में हूवर इंस्टीट्यूशन में मिलबैंक फैमिली सीनियर फेलो फर्ग्यूसन ने अमेरिका को बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका पर भारी कर्ज है. अगर अमेरिका कर्ज की समस्या को ठीक नहीं करता है तो द्वितीय विश्व युद्ध के अंत के बाद से उसके द्वारा बनाए गए साम्राज्य को डूबने का खतरा है. अमेरिका का बढ़ता कर्ज ऐसे समय में सामने आया है जब डोनाल्ड ट्रंप के नए पेंटागन प्रमुख पीट हेगसेथ ने रक्षा खर्च में हर साल आठ प्रतिशत तक की कटौती करने का वादा किया है.

इतिहासकार ने अमेरिका को चेताते हुए कहा कि किसी महाशक्ति के लिए रक्षा पर खर्च करने की तुलना में कर्ज पर अधिक खर्च करना खतरनाक है. कर्ज ही 16वीं सदी में हैब्सबर्ग स्पेन से लेकर 18वीं सदी में बॉर्बन फ्रांस तक के साम्राज्यों के लिए आपदा का कारण बना है. फर्ग्यूसन ने ये भी कहा कि अमेरिका ने लगभग एक सदी में पहली बार 2024 में ‘फर्ग्यूसन कानून’ का उल्लंघन करना शुरू किया, जब उसके ऋण की सेवा पर खर्च ($1.124 ट्रिलियन) उसके रक्षा खर्च ($1.107 ट्रिलियन) से अधिक हो गया है.

Related Posts