फिर भारत पर इसे लगाने की बात कह ट्रम्प ने मोदी की दोस्ती पर लगाया सवाल

ट्रंप ने वाशिंगटन में कहा, ”हम जल्द ही जवाबी शुल्क लगाएंगे. इसका मतलब है कि वे हमसे शुल्क लेते हैं, हम उनसे शुल्क लेते हैं. यह बहुत सरल है. कोई भी कंपनी या देश, जैसे भारत या चीन या अन्य कोई. वे जो भी शुल्क लेते हैं, उतना ही. हम निष्पक्ष होना चाहते हैं . इसलिए जवाबी शुल्क. जवाबी का मतलब है, ‘वे हमसे शुल्क लेते हैं, हम उनसे शुल्क लेते हैं’.”
इससे पहले ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्पष्ट कर दिया है कि भारत को वाशिंगटन के जवाबी शुल्कों से छूट नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि शुल्क के मुद्दे पर कोई भी मुझसे बहस नहीं कर सकता. ट्रंप ने ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार के दौरान ये टिप्पणियां कीं