कुदरत बिगाड़ सकती है पाकिस्तान की किस्मत, आया बड़ा अपडेट
[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :
भारत ने पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीता है, तो वहीं मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो जैसा ही है, क्योंकि इस मैच को हारने के साथ ही उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो जाएंगी. इस मैच के दौरान मौसम कैसा रहने वाला है.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कुल मिलाकर 59 वनडे मैच हुए हैं, जहां टॉस जीतकर 30 बार पहले बल्लेबाजी चुनी गई है. जबकि 29 बार पहले गेंदबाजी चुनी गई है. यह आंकड़ा इस मैदान पर टॉस की भूमिका को काफी हद तक संतुलित करता है. लेकिन जब इस मैदान पर मिली जीत पर नजर डालते हैं, तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अब तक 22 मैचों में जीत मिली है. वहीं, रन चेज करने वाली टीम को 35 बार जीत मिली है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आगामी मैच में टॉस जीतने वाला कप्तान क्या चुनता है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 135 वनडे मैच हुए हैं, जहां पाकिस्तान ने 73 और भारत ने 57 मैच जीते हैं.
23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबला बिना किसी बारिश के होने की पूरी उम्मीद है. हालांकि, भारत के टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच से पहले दुबई में बारिश काफी बारिश हुई थी.