February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

सावधान! प्यार और व्यापार में भारी पड़ेंगे यह 41 दिन 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
शुक्र की उल्‍टी चाल आर्थिक स्थिति, प्रेम आदि पर नकारात्‍मक असर डालती है. 2 मार्च से शुक्र मीन राशि में वक्री हो रहे हैंशुक्र कब वक्री होंगे,ज्योतिष गणना के अनुसार, शुक्र 2 मार्च 2025 को सुबह 06 बजकर 04 मिनट पर वक्री होंगे और 13 अप्रैल 2025 को सुबह 06 बजकर 31 मिनट पर मार्गी होंगे,शुक्र वक्री रहकर 5 राशि वालों को धन-दौलत, लव लाइफ और मैरिड लाइफ में खासे कष्ट देंगे. वहीं कुछ राशि वालों को बहुत लाभ देंगे,वक्री शुक्र आपके जीवन के कई पहलुओं पर नकारात्मक प्रभाव डालेंगे. लव लाइफ में अनबन हो सकती है. पैसे बचाने की कोशिशें नाकाम रहेगी. इनकम में कमी आ सकती है. कारोबार औसत रहेगा

शुक्र प्रधान राशि वालों को दिक्कत
*वृषभ राशि वालों के आय के कार्यों में दिक्कत आएगी.
*कन्या राशि वालों को व्यापार और परिवार में विवाद बढ़ेंगे.
*तुला राशि वालों की समस्या समाप्त होगी.
*कुंभ राशि वालो के लिए शुभ समय.
*मेष राशि वालों को लाभ बढ़ेगा.
*मिथुन राशि वालों को भाग्य वर्धक सफलता प्राप्त होगी.
*कर्क राशि वालों को  दिक्कत का योग.
,*सिंह राशि वालों को व्यापार में लाभ.
*वृश्चिक राशि वालों को मकान, वाहन से लाभ.
*धनु राशि वालों के कार्य सफल होंगे.
*मकर राशि वालों को धन योग प्रबल.
*मीन राशि वालों को आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा.
*सोने चांदी में जो चाल चल रही है, उसमें भी परिवर्तन आ सकता है, व्यापारियों  को सोच समझकर कार्य करना चाहिए.

Related Posts