इस राज्य में बिजली होगी महंगी, अप्रेल से ही 3.46 प्रतिशत बढ़ेंगे

स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता को छूट
आयोग ने निम्न दाब उपभोक्ताओं व मौसमी उच्च दाब उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए न्यूनतम प्रभार खत्म कर दिया है. इसके अलावा उपभोक्ताओं को मीटरिंग प्रभार भी नहीं देना होगा. जिन उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगवाया है, उन्हें सोलर अवधि के दौरान ऊर्जा प्रभार में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
10 किलोवाट से अधिक भार वाले निम्न श्रेणी के घरेलू व सामान्य जल प्रदाय व सड़क बस्ती व एचवी-6 श्रेणी के उपभोक्ता को टाइम ऑफ डे टैरिफ में लाया गया है. प्रीपेड उपभोक्ता की छूट को आयोग ने बरकरार रखा हुआ है. बिजली कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 58,744 करोड़ रुपये की मांग की थी, जिसके विरुद्ध आयोग ने 57,732.6 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं.