April 9, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पुतिन की खास गाड़ी में ही समाधी बनाने की थी तैयारी या….  

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की लग्जरी लिमोजिन कार में भयानक विस्फोट हुआ है. यह विस्फोट इतना भयानक था कि इससे आलीशान कार थोड़ी ही देर में आग से धधकने लगी. इस घटना से पुतिन की सुरक्षा को लेकर नई आशंकाओं ने जन्म ले लिया है. साथ ही इससे क्रेमलिन में आंतरिक खतरों पर संदेह को अधिक बढ़ा दिया है.
बता दें कि पुतिन की इस लग्जरी गाड़ी की कीमत £275,000 ( लगभग 3 करोड़) है. गाड़ी में विस्फोट रूसी सिक्योरिटी एजेंसी FSB के हेडक्वार्टर के सामने हुआ है. ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस विस्फोट के बाद पुतिन ने सीवर की तलाशी से लेकर अपने सभी गार्डों की जांच करने का आदेश दिया है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाके के दौरान गाड़ी में कौन मौजूद था.

सोशल मीडिया पर गाड़ी की धधकते हुए वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आग इंजन से शुरु होते हुए पूरी गाड़ी में लिपटी.

इस दौरान आसपास के कुछ कर्मचारी मदद के लिए पहुंचे, लेकिन यह आग इतनी भीषण थी कि लोग इसे देखते ही रह गए. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

बता दें कि पुतिन की गाड़ी में विस्फोट का मामला यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के एक बयान के बाद आया है. दरअसल जेलेंस्की ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि पुतिन की तबियत काफी बिगड़ रही है और वह जल्द ही मर जाएंगे.

Related Posts