जन्नत देखना हो तो इस गांव में जाइये  – Hindi
April 10, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular सफर

जन्नत देखना हो तो इस गांव में जाइये 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
क्या आप भी रोजमर्रा की भागदौड़ से थक चुके हैं और किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां सुकून ही सुकून हो? एक ऐसी जगह, जहां हरियाली आपका स्वागत करे, जहां हवा की हर सांस आपको ताजगी का अहसास कराए और जहां का शांत वातावरण आपकी आत्मा को भी शांति दे?

अगर हां, तो सरोधा-दादर गांव आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। छत्तीसगढ़ का यह खूबसूरत गांव अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांति और आकर्षक नजारों के लिए मशहूर है। यहां आकर आपको ऐसा लगेगा जैसे समय की रफ्तार थम गई हो और आप प्रकृति की गोद में चैन की नींद सो सकते हैं।

हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना
सरोधा-दादर गांव चारों तरफ से घने जंगलों और हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यहां की ठंडी और शुद्ध हवा मन को तरोताजा कर देती है। पक्षियों की चहचहाहट और बहते पानी की धारा की आवाज़ इस जगह को और भी खूबसूरत बना देती है। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो यहां आकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी परीलोक में आ गए हों।
शहर की भीड़-भाड़ से दूर शांति का एहसास
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी को एक सुकून भरी जगह की तलाश होती है, जहां कुछ पल खुद के साथ बिताए जा सकें। सरोधा-दादर गांव ऐसी ही एक जगह है, जहां मोबाइल नेटवर्क भी कम आता है, जिससे आप बिना किसी रुकावट के खुद को प्रकृति के करीब महसूस कर सकते हैं।
पर्यटन और घूमने के बेहतरीन अवसर
यह गांव केवल सुंदरता ही नहीं, बल्कि एडवेंचर और घूमने के लिए भी बेहतरीन जगह है। आसपास के जंगलों में ट्रेकिंग कर सकते हैं, झरनों का आनंद ले सकते हैं और लोकल गांववालों से मिलकर उनकी संस्कृति को समझ सकते हैं। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो यहां की सुंदरता आपके कैमरे में कैद करने लायक होगी।
स्थानीय संस्कृति और भोजन का स्वाद
सरोधा-दादर गांव में रहने वाले लोग बहुत ही मिलनसार और मेहमाननवाज हैं। यहां का देसी खाना, विशेष रूप से महुआ और चावल से बनी डिशेज, आपके स्वाद को एक नया अनुभव देंगे। गांव की सादगी और स्थानीय परंपराएं आपको एक अलग ही दुनिया का अनुभव कराएंगी।
कैसे पहुंचे सरोधा-दादर गांव?
यह खूबसूरत गांव छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में स्थित है। यहां पहुंचने के लिए आप रायपुर से बस, टैक्सी या अपने निजी वाहन से आ सकते हैं। रायपुर से इस गांव तक लगभग 150 किमी की दूरी है, जिसे आप सड़क मार्ग से कवर कर सकते हैं। अगर आप ट्रेन से आना चाहते हैं, तो रायपुर रेलवे स्टेशन सबसे नजदीकी प्रमुख स्टेशन है, जहां से बस या टैक्सी लेकर गांव तक पहुंचा जा सकता है। बता दें, साल 2023 में इस गाांव को सर्वश्रेष्ठ ग्राम पुरस्कार भी मिल चुका है।
क्यों आएं सरोधा-दादर?
अगर आप शहरी जिंदगी की भागदौड़ से ऊब चुके हैं और कुछ समय शांति में बिताना चाहते हैं, तो सरोधा-दादर गांव आपके लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक हो सकता है। यहां आकर आपको प्रकृति के सबसे सुंदर और सुकून भरे पल बिताने का मौका मिलेगा।

Related Posts