इस कंपनी पर सरकार की कृपा से बदल सकती है आपकी भी किस्मत, कैसे …. – Hindi
April 10, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

इस कंपनी पर सरकार की कृपा से बदल सकती है आपकी भी किस्मत, कैसे ….

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता : 

रकार ने  VI को 36,950 करोड़ रुपये के कर्ज के बदले इक्विटी खरीदी है. सरकार की अब इस कंपनी में हिस्सेदारी 22.6 फीसदी से बढ़कर 48.99 फीसदी हो गई है. दरअसल कंपनी पर स्पेक्ट्रम नीलामी का भारी भरकम बकाया था. अब सरकार ने कंपनी को बड़ी राहत देते हुए इस बकाए के बदले 36,950 करोड़ रुपये की इक्विटी की बात कही है. वोडाफोन-आइडिया ( Vodafone Idea Ltd) के शेयर में निवेश करने वाले शेयरधारकों की नजर इस खबर पर है. सरकार की हिस्सेदारी बढ़ने से इस शेयर को लेकर पॉजिटिव सेंटीमेंट बन सकते हैं. जो शेयर वर्तमान में 6 से 7 रुपये से बीच डोल रहा है, आने वाले दिनों में उसमें तेजी आ सकती है. कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी बढ़ने से निवेशकों का VI पर भरोसा बढ़ेगा. सरकार की मदद से कंपनी को एक्सपेंशन में मदद मिलेगी, जो शेयरों को मजबूती दे सकते हैं. यानी कुल मिलाकर आने वाले दिनों में वोडाफोन आइडिया के शेयर निवेशकों को चेहरे पर खुशियां ला रही है.

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने इस बात की जानकारी शेयर बाजार को दी है. कंपनी ने कहा कि स्पेक्ट्रम बकाया के बदले सरकार को अधिक हिस्सेदारी दी जा रही है. बकाया को इक्विटी शेयरों में बदलने का फैसला लिया गया है. इक्विटी शेयरों को 36,950 करोड़ रुपये से बदलने की तैयारी की जा रही है. यानी सरकार को पैसा न देकर कंपनी इक्विटी यानी हिस्सेदारी देगी. अगले 30 दिनों के अंदर ये शेयर जारी किए जाएंगे. इस डील में शेयर 10 रुपये के भाव पर जारी होंगे. इस इक्विटी डील के बाद सरकार अब कंपनी की सबसे बड़ी मालिक बन जाएगी.  हालांकि सरकार कंपनी के रोजमर्रा के कामों में दखल नहीं देगी.

सरकार ने ये फैसला लिया है, क्योंकि वो नहीं चाहती कि कर्ज में डूबी टोलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया कंपनी बंद हो जाए.

Related Posts