February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

झूटी शान के नाम एक और बलि: भाई ने बहन को मारी गोली 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

रक्षा बंधन के दिन जहाँ भाई अपनी बहन की सुरक्षा की कसम खता है वहीं एक कलियुगी भाई ने अपनी बहन की जान सिर्फ अपनी झूटी शान बचने के लिए कर दिया। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक संदिग्ध मामले में एक भाई ने अपनी 17 वर्षीय बहन की हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुदस्सर अवान ने बताया कि मृत समीना बीबी के परिवार को बहीवाल गांव में एक शख्स के साथ उसके संबंध होने का शक था।

अधिकारी ने कहा, समीना के भाई हबीब ने पहले भी उसे लड़के के साथ पकड़ा था और दोनों की पिटाई की थी। उसने उसे चेतावनी दी थी कि अगर उसने लड़के से मिलना-जुलना बंद नहीं किया तो वह उसकी हत्या कर देगा।’’

उन्होंने बताया, हबीब  को जब पता चला कि समीना ने ईद के दिन युवक से मुलाकात की थी तो उसने अपने पिता के साथ मिलकर उसकी पिटाई की और बाद में गोली मारकर कल उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद भाई और पिता दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग के मुताबिक बेहद रुढि़वादी पाकिस्तान में करीब 1,000 महिलाओं की हर साल झूठी शान के नाम पर हत्या कर दी जाती है।

Related Posts

Leave a Reply