इस देश में अब बिल्ली पालना हुआ गैरकानूनी, सरकार ने किया बैन
कोलकाता टाइम्स
ख़बरों के अनुसार, न्यूजीलैंड के ओमानी (Omaui) नामक गांव में बिल्लियों पर बैन का प्लान बनाया गया है। हालाँकि इस गांव में जिन लोगों के फ़िलहाल बिल्लियां हैं, वो उनके पास ही रहेंगी। लेकिन इन बिल्लियों के मर जाने के बाद नई बिल्ली नहीं पाल पाएंगे। दरअसल, ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि न्यूजीलैंड के इस हिस्से में पक्षियों की तादाद लगातार घटती जा रही है।
माना जा रहा है इन पक्षियों बिल्लियां खा जाती हैं। जिस कारण पक्षियों की कई प्रजातियां लुप्त होने की कगार पर हैं। इसलिए इलाके में अब बिल्लियों को बैन किए जाने का फैसला किया गया है।