January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार सफर

हैरान कर देगा इस 80 रुपये का शानदार मकान, बस है एक शर्त …

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स 
दुनिया में शायद ही ऐसा कोई होगा जो अपना घर न चाहता हो। ऊपर से अगर वो आपकी सोच से भी सस्‍ता हो, तो उसे कौन नहीं खरीदना चाहेगा। इटली में एक ऐसी ही जगह है जहां सिर्फ 80 रुपये में मकान मिल रहा है। दुनिया का कोई भी व्‍यक्ति यहां मकान खरीद सकता है।
खास बात ये है कि वीरान होते शहर को आबाद करने के लिए पहली बार ऐसा कदम उठाया गया हो ऐसा नहीं है। दो साल पहले 2015 में भी इटली में गांगी के सिसिलियन टाउन के मकान मात्र 65 रुपये में बेचे गए थे। दोनों कस्‍बों की स्थिति कमोबेश एक जैसी है। इटली ही नहीं अमेरिका के कुछ इलाकों में भी ऐसे मकान बेचे गए थे लेकिन उनकी कीमत कितनी थी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
इटली में एक कस्‍बा है ओलोलाई टाउन, इस कस्‍बे के लोग लगातार यहां से जाकर शहरों में बस रहे हैं। यहां की आबादी पहले हजारों में थी जो बीते 50 सालों में घटकर सिर्फ 1300 रह गई है। लोग घर छोड़कर जा रहे हैं और मकान वीरान पड़े हुए हैं। इसी चिंता में कि यह कस्‍बा एक दिन कहीं घोस्‍ट टाउन न बन जाए यहां के मेयर ने वीरान पड़े मकानों को बेचने का फैसला किया है।
दुनिया के हर आदमी के लिए ये खुला आमंत्रण है बस यहां मकान खरीदने की एक शर्त है। उस आसान सी शर्त को पूरी करके दुनिया का कोई भी व्‍यक्ति यहां मात्र 80 रुपये में एक मकान खरीद सकता है। शर्त यह है कि मकान खरीदने के बाद उसे मकान का जीर्णोद्धार कराना होगा। इसकी रकम भी वहां की स्‍थानीय सरकार ने तय कर दी है। रकम है 16 लाख रुपये। ओलोलाई के मेयर ने इस शर्त के पीछे की वजह स्‍पष्‍ट करते हुए कहा है कि इतनी रकम लगाने के बाद लोग यहां जरूर रहेंगे।
स्‍थानीय प्रशासन का मानना है कि इतनी रकम खर्च करने के बाद मकान सुंदर दिखने लगेंगे। शर्त पूरी करने के लिए तीन साल का समय दिया गया है। अब तक कई मकान बिक भी चुके हैं।

Related Posts

Leave a Reply