यहां के लोगों ने घर के बाहार पोस्टर लगाकर मेहमानो को किया बैन
कोलकाता टाइम्स
त्यौहारों के समय लगभग सभी अपने रिश्तेदारों के यहां आने-जाने का मन बनाते हैं।खूब जमकर होती है आओभगत। कुछ जगह तो मेहमाननवाजी के लिए बिख्यात है।कानपु बह उन्ही में से एक है । लेकिन इस बार कानपूर में के घरों में कुछ ऐसा नज़र दिख रहा है कि मेहमान आने के नाम से ही लोग दूर भाग रहे हैं।
दरअसल यहां के यशोदा नगर मोहल्ले के लोगों ने मेहमानों को अपने घर आने से मना करने के लिए लोग अपने घर के बहार पोस्टर तक चिपका रहे हैं। इसमें लिखा है ‘सड़क न होने एवं जलभराव के कारण रिश्तेदारों से अनुरोध है कि त्योहारों में आने का कष्ट न करें।’
उन्होंने ऐसा इसलिए लिखा है क्योंकि इस मोहल्ले की सड़कें बारिश के बाद बिलकुल खराब हो चुकी हैं। बड़े-बड़े गड्ढों के कारण लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। यशोदा नगर कोई आम इलाका नहीं है. यूपी के मौजूदा कैबिनेट मंत्री सतीश महाना यहां से विधायक हैं। उनकी बड़ी कदकाठी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि प्रदेश में 70 लाख करोड़ रुपये का पूंजी निवेश लाने के कारण उनके काम की सराहना हाल ही में खुद पीएम मोदी कर चुके हैं।