इस मंदिर के अंदर झाँकने से भी डरते हैं लोग, इतना है खतरनाक
यम देवता को समर्पित यह मंदिर हिमाचल के चम्बा जिले में भरमौर नामक स्थान पर स्थित है। दिल्ली से करीब 500 किलोमीटर दूरी पर बना यह मंदिर देखने में छोटे घर जैसा लगता है। इस मंदिर के अंदर बने खाली कक्ष को चित्रगुप्त का कमरा कहा जाता है।
कहा जाता है कि मरने के बाद इंसान की आत्मा सबसे पहले इसी मंदिर में आती है जहां से इन्हें साधी यमराज की कचहरी में जाना पड़ता हैं। उसके बाद यमराज के दूत इस आत्मा को नरक और स्वर्ग का द्वार में डालती हैं। यही कारण है कि लोग इसके अंदर जाने से डरते है और बाहर से ही विनती करके लौट जाते है।